(परमजीत पवार)- पल भर में ही मातम में बदल गई नितिन के जन्मदिन की खुशियां हादसे में 4 की मौत का मामला जशन मना कर लौट रहे थे दोस्त, परिवार में मचा कोहराम।
आसन निवासी नितिन 18 वर्ष का हुआ था जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए वह अपने दोस्त कालवा निवासी सुमित आसन निवासी शिवकुमार और शामलो कलां निवासी गोविंदा के साथ पार्टी करने से शहर आया था।
दोस्तों ने हंसी-खुशी पार्टी का मनाया और इसके बाद शाम को जशन घर लौट रहे थे लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।
लेकिन सड़क हादसे में नितिन और कालवा की जान चली गई।
परिजनों के अनुसार सुमित पिल्लूखेड़ा में हलवाई की दुकान चलाता था और नितिन लैब अटेंडेंट का कोर्स कर रहा था।
हादसे में चार युवकों की मौत हुई जबकि एक घायल की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया।
जबकि दूसरा घायल अस्पताल में ही उपचाराधीन है पुलिस मामले की जांच करें यह घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,परिवारों में मातम मचा है।