Monday , November 11 2024
Breaking News

बिश्नोई समाज ने जलाए समलान-सलीम के पुतले

Bishnoi Community Burn Salman Khan Effigies: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले 26 साल से एक ऐसे केस में फंसे हुए हैं, जिससे वो चाह कर भी बाहर निकल नहीं पा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने कानूनी कार्रवाई का सामना किया, जेल तक गए, जमानत पर छूटे, बरी हुए, फिर दोषी ठहराया गया, फिर जमानत पर बाहर आए. लेकिन ये मामला कहीं तलक भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कानूनी कार्रवाई से अलग सलमान को इस मामले में जान से मारने की धमकियां तक मिल रही है.

जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और ये धमकियां बिश्नोई समाज से आने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिल रही है, जो खुद जेल में बंद है. ये मामले 1998 में काले हिरण शिकार का है. कुछ समय पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को निर्दोष बताया था, जिसके बाद बिश्नोई समुदाय ने उनकी जमकर आलोचना की और उनके इस बयान पर नाराजगी जाहिर की. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानते हैं.

समुदाय के कुछ सदस्यों ने सलीम पर गलत और झूठे बयान देने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, इसके विरोध में उन्होंने शनिवार को सलमान और उनके पिता सलीम के पुतले जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए बयान में बिश्नोई समुदाय ने कहा, ‘हम बिश्नोई हैं और बिना वजह किसी पर आरोप नहीं लगाते. जब 26 साल पहले ये मामला दर्ज हुआ था, तो उस समय बिश्नोई समुदाय के तत्कालीन विधायक और कई महत्वपूर्ण लोग वहां मौजूद थे. सलीम खान के गलत बयान ने लोगों को गुमराह किया है’.

 

About Ritik Thakur

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *