Breaking News

भाजपा ने विकास के नाम पर सरकाघाट का किया सत्यानाश

(रितेश चौहान)- प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव पवन कुमार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत बल्द्वाडा में पहुंचे जहां स्थानीय जनता ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया उन्होंने वहां पर लोगो की समस्या जानी और मोके पर समस्याओं का निपटारा भी किया इस अवसर पर पवन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब भी सत्ता में आए हैं तब तक प्रदेश के साथ-साथ सर्कल खान विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से पूरे 5 साल तक भेदभाव किए रखा यहां के बजाय विकास का एकमात्र उद्देश्य धर्मपुर तक ही सीमित था सरकाघाट परिवहन निगम की बसें धर्मपुर भेज दी सीवरेज पेयजल बागवानी रोजगार के नाम पर यहां की जनता को तरसाए रखा यही नहीं जब चुनाव नजदीक आए तो अंतिम साल में लोगों को गुमराह करने के लिए पॉलिटेक्निकल कॉलेज और अन्य कई झूठे शिलान्यास कर दिए गए |

उन्होने कहा की 5 साल डबल इंजन सरकार होने के बाद भी सरकाघाट में केंद्रीय विद्यालय और अटल आदर्श विद्यालय ना बनाया जाना भाजपा का बेहद ही शर्मनाक काम रहा है गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन ठाकुर पिछले 10 दिनों से विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का लोगों से अवगत करा रहे हैं क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं और उनको हर गांव हर पंचायत में बहुत सम्मान मिल रहा है इस अपार समर्थन व सहयोग से कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर है मुख्यमंत्री से पवन ठाकुर की नजदीकिया होने के कारण लोगो को सरकाघाट के रुके हुए विकास को गति प्रदान करने की उम्मीदे जग गयी है पवन कुमार ठाकुर का कहना है की सरकाघाट मे चहमुखी बिकास बिना किसी भेदभाब के किया जायगा इस अभियान मे कांग्रेस पूर्ब ब्लॉक् अध्यक्ष लशकरी राम, राज चंदेल श्याम, लता, उमा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अशवनी गुलेरिया, प्रताप सिंह, सोशल मिडिया सयोजक अरशद हल्कू, डीएल राव, तेज सिंह रखोटा प्रधान सुरेश कुमार, उमा बती,डॉ परदीप, तरुण, श्याम,महेश गुप्ता, आदि शामिल थे |

About vira

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share