(संजीव महाजन)- नूरपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष रमेश राणा की अध्यक्षता जिला कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ जिसमें चम्बा कांगड़ा सहप्रभारी डा. राजीव भरद्वाज , पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, संजय गुलेरिया प्रत्याशी ज्वाली,जिला महामंत्री राजेश काका व सतीश शर्मा,तथा चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे । इस बैठक में कार्यसमिति ने आगामी आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए भाजपा की रणनीति क्या होगी उस पर चर्चा की ।
भाजपा कार्यसमिति चम्बा कांगड़ा सहप्रभारी डा.राजीव भारद्वाज ने कहा कि जैसे ही हमारी राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होती है उसके ठीक सात दिन बाद प्रदेश कार्यकारिणी समिति फिर सात दिन बाद जिला कार्यसमिति उसके बाद ठीक सात दिन बाद मंडल की बैठक होती है अभी ऊना में हमारी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी उसके ठीक सात दिन बाद जिला नूरपुर की बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक मुख्य मुद्दा चुनाव नतीजे आने के बाद यह हमारी पहली बैठक है इसमें सब बातों पर चर्चा हुई है इसके साथ ही जो मुख्य मुद्दा इस बैठक में है वो यह कि जो नयी सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी है उस सरकार को बनते ही हमारे नेताओं ने शुभकामनाएं भी दी थी हमने तह किया था कि जो जनता की तरफ से हमें जो दायित्व मिला है विपक्ष में बैठने का उसमें हमने तह किया है कि हम एक सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सरकार को छः एक साल में सैटल हो जाए और जनहित कार्य करें मगर बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा कि सरकार बनने के तीसरे दिन अभी केबिनेट का गठन भी नहीं हुआ था तीसरे दिन ही जो संस्थान जय राम सरकार भाजपा सरकार ने मंजूर किए थे जो लगभग 650 के करीब थे और यह सब जनहित के लिए या वहां की जनता के कहने पर शुरू किए गए थे उन्हें बन्द करने का निर्णय ले लिया जो एक जनविरोधी निर्णय था उसको लेकर सात दिन के अन्दर ही भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर कर सरकार के विरोध में एसडीएम के माध्यम से राजयपाल को ज्ञापन देना पड़ा था हमने अपने राजनीति कार्यकाल में ऐसी कोई सरकार नहीं देखी दूसरा आगे हम चल कर यहां यहां यह संस्थान बंद हुए हैं वहां पर हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे हम इस आन्दोलन को भारतीय जनता पार्टी का आन्दोलन ना बनाकर एक जन आन्दोलन बनाएंगे।