Breaking News

पांच हजार करोड़ के सेब कारोबार को खत्म करने का प्रयास कर रही बीजेपी सरकार

प्रदेश की आर्थिकी में 5 हजार करोड़ का योगदान देने वाला सेब कारोबार खतरे में है। हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बीजेपी सरकार पर से बागवानी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। बागवानों की समस्याओं को अनदेखा कर प्रदेश सरकार सेब बागवानी को खत्म कर रही है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण सेब बागवानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई के दौर में कार्टन, ग्रेडिंग, पैकिंग, भाड़ा मिलाकर 20 से 25 किलो की पेटी को मंडी तक पहुंचाने में 300 से 400 रुपए तक की लागत आ रही है। खाद और अन्य कीटनाशकों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।

इन पर मिलने वाली सब्सिडी बीजेपी सरकार ने खत्म कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार की कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है। इससे बागवानों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। चौहान ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा, तो सेब इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों को इससे पलायन करना पड़ेगा। बागवान लगातार सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार गहरी नींद से बाहर नहीं आ रही है।

About khalid

Check Also

शिक्षा खण्ड स्वारघाट को निपुण गेला कार्यक्रम का आयोजन

खण्ड स्तरीय शिक्षा खण्ड स्वारघाट में निपुण भारत- – निपुण- हिमाचल मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share