Breaking News
Dr. Baljeet kaur

मणिपुर में दो‌ महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमानें से भा.ज.पा. का असल चेहरा आया सबके सामनें – डॉ. बलजीत कौर

पंजाब में आम आदमीं पार्टी (आप) की सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री डाक्टर बलजीत कौर जिन्हें, सिवल‌ अस्पताल में नौकरी के दौरान “अस्पताल की रूह” एवं‌ अब मंत्री बननें‌ के बाद पंजाब सरकार की “महिला शक्ति” के नाम से पहचाना जाता है, आज श्री मुकतसर साहिब पहुंची।

भा.ज.पा. के महिला विरोधी चेहरे पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर नें कहा कि मणिपुर में दो‌ महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमानें से भा.ज.पा. का असल चेहरा सबके सामनें आया है। उन्होनें लोगों को अपील की है कि इस तरह की मंद-घटनाओं को अंजाम देनें वाली सरकारों एवं‌ पंजाब में नारी शक्ति की मज़बूती के लिए कोशिशों में लगी सरकारों के‌ दर्मियांन, लोगों को‌ अंतर समझते हुए अपना फैसला करना चाहिए।

About ANV News

Check Also

Jalandhar News

Jalandhar News: ट्रंक में मिली तीन बहनों के लाश, हादसा या साज़िश; मामले की जांच में जुटी पंजाब पुलिस

पंजाब के जालंधर जिले के कानपुर गांव में एक ट्रंक के अंदर से तीन सगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share