पंजाब में आम आदमीं पार्टी (आप) की सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री डाक्टर बलजीत कौर जिन्हें, सिवल अस्पताल में नौकरी के दौरान “अस्पताल की रूह” एवं अब मंत्री बननें के बाद पंजाब सरकार की “महिला शक्ति” के नाम से पहचाना जाता है, आज श्री मुकतसर साहिब पहुंची।
भा.ज.पा. के महिला विरोधी चेहरे पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर नें कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमानें से भा.ज.पा. का असल चेहरा सबके सामनें आया है। उन्होनें लोगों को अपील की है कि इस तरह की मंद-घटनाओं को अंजाम देनें वाली सरकारों एवं पंजाब में नारी शक्ति की मज़बूती के लिए कोशिशों में लगी सरकारों के दर्मियांन, लोगों को अंतर समझते हुए अपना फैसला करना चाहिए।