Breaking News

बीजेपी नेता के भाई को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस ने मामला दर्ज कर बीजेपी नेता के परिवार को सुरक्षा मोहिया करवा दी है और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वही इस धमकी से बीजेपी नेता और परिवार डरा सहमा है। खबर हरियाणा के यमुनानगर से है।

यमुनानगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर के फाइनेंसर भाई रोबिन कपूर को जान से  मारने की धमकी मिली है। उन्हें किसी ने फोन कर यह धमकी दी। यह मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है। हालांकि फोन करने वाले ने पैसे की डिमांड तो नहीं की, लेकिन कुछ दिन में दोबारा संपर्क करने की बात कही है। उन्होंने इसे लेकर शिकायत पुलिस को दी है। मॉडल कॉलोनी निवासी रोबिन कपूर ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह लक्कड़ मंडी में फाइनेंस का काम करता है। रात सवा तीन बजे उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से काॅल आई।

फोन करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसकी उसके पास रिकॉर्डिंग भी है। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा-506 में केस दर्ज किया है। इस मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर का कहना है कि धमकी से परिवार डरा हुआ है। वहीं, जिस नंबर से कॉल आई है, पुलिस उसकी डिटेल निकालने में लगी है। हरियाणा में इस तरह की धमकियों के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है अब इस मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इसके पीछे कौन है। वही सिटी थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया एक भाजपा नेता नितिन कपूर के भाई को जान से मारने की धमकी मिली है मुझे धमकी विदेशी नंबर से फोन पर प्राप्त हुई है इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। 

About shivani

Check Also

पूर्व केंद्रीय जल-शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री

पूर्व केंद्रीय जल-शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वर्तमान सांसद रतनलाल कटारिया ने माननीय मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share