Breaking News
Himachal News

ज्वालामुखी के सिहोरपाई में बीजेपी मंडल ज्वालामुखी ने आज कार्यक्रम व बैठक का किया आयोजन|

ज्वालामुखी| (पंकज शर्मा) ज्वालामुखी के सिहोरपाई में आज बीजेपी मंडल ज्वालामुखी द्वारा कार्यक्रम व बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहले सभी ने मन की बात कार्यक्रम सुना उसके उपरांत बीजेपी मंडल ज्वालामुखी के चुने गए नए अध्यक्ष अजय खट्टा की ताजपोशी की गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री रवींद्र रवि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। (Himachal News)

उन्होंने नए अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ दिये। पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि ने इस मौके पर नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और बताया कि कार्यकर्ताओ ने इस पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है और विपरीत परिस्तिथयो में भी पार्टी का साथ दिया। आज बीजेपी विश्व की नम्बर के पार्टी है। इसका सारा श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। पुराने मंडल अध्यक्षों ने भी इस पार्टी के लिए अपना पूरा योगदान दिया जिसकी बदौलत पार्टी इस मुकाम तक पहुंची है।

इस मौके पर नवनियुक्त ज्वालामुखी मंडल अध्यक्ष अजय खट्टा ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नींव होते हैं और वह कार्यकर्ताओ के साथ एकजुट होकर कार्य करेंगे और पार्टी की हर गतिविधि और कार्यक्रम को आम जनमानस तक पहुँचाएंगे और हर बूथ और हर कार्यकर्ता तक पहुंचाएंगे उन्हें अपने साथ जोड़ेंगे और 2024 के चुनावों में सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से योगदान से एकजुट होकर कार्य करेंगे और लक्ष्य को हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अब परीक्षा की घड़ी है कार्यकर्ताओ के योगदान व सहयोग के सहारे ही इसे पास किया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मान सिंह राणा, चमन पुंडीर, रामस्वरूप शास्त्री, श्याम दुलारी, विजय मेहता, करनैल राणा, अभिषेक पाधा, प्रधान कुशल ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यरकर्ता मौजूद रहे। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share