भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने लोक सभा में हिमाचल भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने केंद्रीय बजट के दौरान वित्त मंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा में नुकसान के कारण हुई क्षति के वाक्य का उल्लेख किया और उसी के आधार पर हिमाचल प्रदेश में पहली बारिश में हुए नुकसान की भरपाई की गुहार लगाई।
कश्यप ने प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को तुरंत राहत देने की आवाज संसद में उठाई।
कश्यप ने कहा बाढ़ से मलाणा पॉवर प्रोजेक्ट तबाह। खड्डों-नालों ने दिखाया रौद्र रूप। जान बचाने को यहां-वहां भागे लोग। जमीन संग दुकानें-मंदिर भी ध्वस्त। कई गाड़ियां भी चढ़ी बाढ़ की भेंट। जिला कुल्लू में बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर डाला है। अभी कुल्लू पिछले साल के जख्मों को भूल नहीं पाया था कि इस बार फिर जुलाई महीने की अंतिम रात को कुदरत ने तांडव मचा डाला। जानकारी के अनुसार बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को जिला कुल्लू के तीन स्थानों पर बादल फटे, जिससे भारी नुकसान हुआ है। मलाणा में पावर प्रोजेक्ट को बाढ़ ने तबाह कर दिया है। इसके अलावा पुल, मंदिर, जमीन, जलशक्ति विभाग की स्कीमें, सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान हुआ है। मलाणा, चौहकी, पौहल, बलादी सहित अन्य गांवों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली की लाइनें टूट जाने से गांव अंधेरे में राते बिताने को मजबूर हैं। बता दें कि जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र निरमंड के बागीपुल और समेज में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। श्रीखंड नाले में आई बाढ़ से बागीपुल के कुर्पन में तबाही हुई है। दोनों क्षेत्र में बादल फटने से आई बाढ़ में 10 लोगों की जिंदगियां बाढ़ की भेंट चढ़ गई हैं। सात लोग बागीपुल के कुर्पन और तीन लोग समेज में बाढ़ में बह गए हैं।
Tags breakingnews daily news himachal flood in himachal HIMACHALNEWS weather himachal weathernews
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …