किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हरियाणा के प्रत्येक गांव में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटी खोला जाएगा। प्रदेश के हर जिले में 4 प्राइमरी पैक्स बनाए जाएंगे। इससे हरियाणा में कुल पैक्स की संख्या 6750 हो जाएगी। इसी कड़ी में गुरूग्राम में भी आज पैक्स के सशक्तिकरण से किसानों की समृध्दि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोकि बीजेपी कार्यलय गुरू कमल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनख़ड़ हैं, साथ ही हरियाणा राज्य सहकारिता बैक एंव हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी भी मौजूद है आपको बता दें कि सरकार का दावा है कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव में पैक्स खोले जाएंगे। इस पैक्स पर सीएससी सेंटर भी खोला जाएगा.इस सीएससी सेंटर के माध्यम से किसानों को घर बैठे तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस समय प्रदेश में पैक्स सशक्तिकरण से किसानों की समृद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है और पूरे प्रदेश को कवर किया जाएगा।
Tags bjp BJP Haryana President OP Dhankar gurugram Haryana haryana latest news HARYANA NEWS haryana news today Haryana news update latest news Latest News Today news today news update
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …