केन्द्र सरकार की योजनाओं एंव विकास गाथा को जन जन तक पहुंचाने एंव संकल्प पत्र के लिए आम लोगो के सुझाव लेने के लिए आज जिला सोलन मंे संकल्प पत्र यात्रा का शुभारंभ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सैजल ने किया । इस दौरान भाजपा नेता एंव पूर्व मंत्री डा राजीव सैजल ने बताया कि आम जन के लिए केन्द्र सरकार ने अनेको जनकल्याणकारी योजनाए चलाई है। व मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास की गाथा लिखी गई है। संकल्प पत्र यात्रा के शुभारंभ से पहले डॉ राजीव सैजल ने यह बात एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।हमारें संवाददाता से बात करते हुए भाजपा नेता एंव पूर्व मंत्री डा राजीव सैजल ने बताया कि भाजपा अपने संकल्प पत्र में आम लोगो के सुझाव डालेगी । जिसके लिए वीडियो वैन जगह जगह जाकर करीब 25 मिनट की वीडियो के माध्यम से मोदी सरकार की विकास गाथाआंे को बतायेगी व आम लोगो के सुझाव लिये जायेंगे जिसे भाजपा संकल्प पत्र में डालेगी ।
Tags anv news bjp congress Himachal News news on top news online News Updates Politics News solan solan news solan updates
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …