Breaking News

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को बीजेपी का समर्थन

1.राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने यमुनानगर में कष्ट निवारण समीति की बैठक में हिस्सा लिया..कुछ 2 घंटे चली बैठक में करीब 16 शिकायतें सुनी गई. 14 शिकायतों को मौके पर ही निपटान किय गया जबकि 2 शिकायतें फिलहाल पेंडिंग हैं…राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि पुलिस, पंचायत विभाग, सड़कों से संबंधित शिकायते बैठक में आई थी. जिसे सुना गया और निपटान किया गया..इस दौरान एक महिला बिजली बिल की शिकायत लेकर बैठक में पहुंची. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बिजली विभाग के एक्सईन भूपिंदर सिंह को फटकार लगाई और महिला के बिजली बिल की समस्या का तुरंत समाधान के निर्देश दिए..जेई पर खुद की फर्म लगने के आरोपों पर कमलेश ढांडा ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

..पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलेश ढांडा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की..उन्होने कहा कि फिलहाल मामला कोर्ट में है और जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा..राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और हम खिलाड़ियों के साथ हैं..कमलेश ढांडा ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली महिला के हादसे को लेकर भी बयान दिया उन्होने कहा कि हम महिलाओं का सम्मान करते है

..यमुनानगर में कष्ट निवारण समिति की समय-समय पर बैठकें होती हैं ताकि दिगग्ज नेताओं के सामने उनकी शिकायतों का मौके पर ही निपटान हो सके..हांलाकि शिकायतों के बाद लोग संतुष्ट नजर आए. इस दौरान उन्होने राजनीति को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी..

कलेसर नेशनल पार्क में 110 साल बाद दिखा टाइगर, वन मंत्री ने जताई खुशी, जंगल में लगे फ्लैश एंड क्लिक कैमरे में कैद हुआ टाइगर

यमुनानगर के उत्तरी छोर पर स्थित कलेसर नेशनल पार्क में सन 1913 के बाद सन 2023 में बंगाल टाइगर दिखाई दिया है. 18 अप्रैल की रात करीब 11 बजकर 45 मिनट और 19 अप्रैल की देर रात 2 बजकर 46 मिनट पर टाइगर जंगल में लगे फ्लैश एंड क्लिक कैमरे में कैद हुआ. एक तरफ जहां 110 साल बाद कलेसर नेशनल पार्क में विलुप्त होता बंगाल टाइगर दिखने पर खुशी जताई जा रही है तो वहीं आसपास आबादी क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है.

हिमाचल और उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटा सटा यमुनानगर जिले का कलेसर का नेशनल पार्क फिर से चर्चा में है. चर्चा की वजह है करीब 110 साल बाद नेशनल पार्क में दिखाने देने वाला बंगाल टाइगर. 18 अप्रैल और 19 अप्रैल की देर रात बंगाल टाइगर जंगल में चहल कदमी करते वक्त जंगल में लगे क्लिक एंड फ्लैश कैमरे में कैद हो गया. जब कैमरे की फुटेज देखी गई तो वहां कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद बीते कल वहां की दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. हालांकि इस दौरान कई लोग इस अफवाह भी बता रहे थे. लेकिन कल शाम इन फोटो को जब वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खुद के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया तब जाकर कलेसर नेशनल पार्क में बाघ की चहलकदमी पर मुहर लगी. इस दौरान कंवरपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि जिस तरह प्राकृतिक रुप से जंगली जानवरों का संरक्षण होना चाहिए उसकी ये बखूबी तस्वीर नेशनल पार्क से सामने आई है. उन्होने कहा कि 110 साल बाद हरियाणा के इस नेशनल पार्क में बाघ दिखना बड़े ही गर्व की बात है. 

वहीं उन्होने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यमुनानगर के इस क्षेत्र को लगातार विकसित किया जा रहा है. हथिनीकुंड में भी पर्यटन के बढ़ावे के लिए पार्क बनाया गया है.

बता दें कि एक तरफ कलेसर नेशनल पार्क उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है दूसरी तरफ हिमाचल के घने जंगलों से. अक्सर तीनों प्रदेशों के जंगली जानवर इधर से उधर विचरण करते रहते हैं. माना जा रहा है कि ये बाघ भी उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क से इस तरफ आया है. वहीं बात करें तो कलेसर नेशनल पार्क में जंगल सफारी भी करवाई जाती थी. लेकिन कोरोना के समय जंगल सफारी बंद होने के बाद दोबारा शुरु नहीं हो पाई है. अब देखना होगा विलुप्त होती प्रजाति के 110 साल बाद दिखने पर क्या जंगल सफारी की तरफ दोबारा कदम उठाया जाएगा या नहीं.

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share