Breaking News
Kailash Chand Jain

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा; कहा- कांग्रेस का व्यापारी विरोधी चेहरा आया लोगों के सामने – कैलाश चंद जैन

चंडीगढ़, 13 सितम्बर 2023। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर की सांसद किरण खेर व मेयर अनूप गुप्ता की मिलीभगत से सेक्टर 7 व सेक्टर 26 के मध्य मार्ग पर स्थित वाणिज्यिक संपत्तियों के अनोखे डिजाइन और हेरिटेज स्टेटस को नुकसान पहुंचाने के आरोप को सिरे से नकारते हुए तथा व्यपारियो को राहत दिलवाए जाने के प्रयासों का विरोध करने पर कांग्रेस पार्टी को व्यापारी विरोधी करार किया है तथा इसे कांग्रेस का दोगलापन बताया है।

एक बयान में कैलाश चन्द जैन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ है तथा व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। ऐसी कड़ी में सेक्टर 26 व सेक्टर 7 के शोरूमज़ में पिछली साइड पर बनाए जाने वाले रीट्रैटेबल छत लगाने को मंजूर करवाया जा रहा है।इसके अलावा भाजपा हमेशा से ही कमर्शियल व इंडस्ट्रियल बिल्डिंगज़ में एफ.ए.आर. बढ़ाने के पक्ष में रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध करके जाता दिया कि उन्हें जनता की तकलीफ परेशानी से कुछ लेना देना नहीं है वह केवल विरोध करने के लिए विरोध करना जानते हैं।

कैलाश जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस मास्टर प्लान 2031 का हवाला देकर एफएआर में वृद्धि किए जाने का विरोध कर रही है उसके बारे में भी स्पष्ट करें कि वह दुकानदारों को राहत दिलवाने की हिमायत करती है या नहीं। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दोगलापन दिखाया है जिसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। कांग्रेस पार्टी को ऐसे व्यापारी विरोधी रवैय्ये के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। शहर के व्यपारी यह समझ चुके हैं कि कौन व्यापारियों के साथ में है और कौन विरोधी। भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही व्यापारियों की मांगों का समर्थन करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

About ANV News

Check Also

Chaudhary Virendra Singh

2 अक्टूबर की रैली का न्योता देने बहादुरगढ़ पहुंचे वीरेंद्र सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेबाक बोल एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share