Breaking News

हरियाणा में भाजपा उत्सव की तरह मनाएगी मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह

भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह को भव्य तरीके से मनाने के लिए पूरे जोरशोर से जुट गई है। बीजेपी की ओर से पूरे देश में सेवा कार्यक्रमों और विशेष संपर्क अभियान चलाए जाएंगे। हरियाणा में भाजपा की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ोली, वेदपाल एडवोकेट व संगठन से जुड़े नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में सांसद नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक असीम गोयल, कृष्ण बेदी, मनीष यादव, डा. मदन लाल, मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, रेखा गुप्ता, सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी आदि शामिल हुए।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री चुघ ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने अद्वितीय सफलताएं हांसिल की हैं। पूरे जून महीने में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी और लोकसभा सीटों पर जनसभाएं होंगी जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना अनिवार्य होगा। श्री चुघ ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक एक महीने तक यह संपर्क अभियान चलेगा जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने श्री चुघ को आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा में मोदी सरकार के 9वी सालगिरह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की तैयारियां को लेकर बैठकों का दौर जारी है। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो कार्यक्रमों की योजना और उनके इंप्लीमेंट का कार्य देखगी। उन्होंने कहा कि जिला व मंडल स्तर पर भी तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है और हरियाणा में मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों और योजनाओं को कार्यकर्ता जन-जन तक लेकर जाएंगे। पूरे जून महीने में हरियाणा में कार्यक्रमों की धूम रहेगी और पार्टी इसे उत्सव की तरह मनाने की तैयारी में जुट गई है।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share