Breaking News

भाजपा अब अमरीकी राष्ट्रपति को भी बुला ले, तब भी सत्ता में नहीं लौटेगी- मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष शनिवार को हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान वे कार्यक्रम का हिस्सा बने और एक के बाद एक कई सवालों के जवाब दिए। कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के बाद उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि अब केवल सता के तीन महीने बाकी है और हिमाचल की जनता बीजेपी को खुद जमीन दिखाएगी। सत्ती के बयान समझ से परे हैं और ये तानाशाही अंदाज है। साथ ही सहेलियों के बयान पर कहा कि जिसके पास भी कोई सबूत है, उसका खुलासा करें इस तरह से बेतुकी बयानबाजी न करें।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के गुडिया कांड वाले बयानों पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को कोई अधिकार नहीं है कि गुड़िया प्रकरण पर बात भी करे, क्योंकि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन गुडिया को न्याय दिलाने के लिए केवल बात ही करते हैं, इसमें कोई काम नहीं किया है। भाजपा सरकार में 1503 बलात्कार के मामले सामने आए हैं और महिला उत्पीड़न के मामलों के अलावा बाकी मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि तत्तकालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुड़िया प्रकरण को तुरंत सीबीआई को सौंपा था। प्रतिभा सिंह ने भी घर पर जाकर दुख सांझा किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से बौखला चुकी है और जब जाने का समय आता है तो ऐसे ही अनाप-शनाप बातें निकलती हैं। सता बचाने के लिए अन निर्णायक कोशिशें कर रही है। भाजपा अब हिमाचल में अमरीका के राष्ट्रपति को भी बुला ले, तब भी प्रदेश में भाजपा सता में नहीं लौटेगी। उन्होंने दावा किया है कि तीन महीने बाद हिमाचल में भाजपा सता से रुखसत होगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

About khalid

Check Also

राहुल गांधी को 2 साल की जेल, 15 हजार का जुर्माना, जा सकती है संसद की सदस्यता

गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ (Modi Surname) संबंधी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share