चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुलदीप सिंह संधू ने जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार को 19 वोट मिले तो वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी को 16 वोट ही मिले. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर भी बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी राजिंदर सिंह इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी निर्मला देवी को हराकर डिप्टी मेयर बने हैं| चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के पद पर अब आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार रहेंगे तो वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम को 20 फरवरी को पलटते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया था|
कुल 35 सदस्यीय नगर निगम सदन में बीजेपी के 17 पार्षद हैं. आप के तीन पार्षदों के 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल होने के बाद संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गई थी. ‘आप’ के 10 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के सात सदस्य हैं| शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है. वहीं चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को भी निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार है. ऐसे में बीजेपी की सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद जीत तय मानी जा रही थी|