Breaking News
Blast in Soap Factory

Blast in Soap Factory: साबुन फैक्ट्री में हुआ दो बार विस्फोट, 4 लोगों की हुई मौत; पांच अन्य घायल

उत्तरप्रदेश के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने एक साबुन फैक्ट्री में धमाका होने से चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। यह साबुन फैक्ट्री मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की है।  ये फैक्ट्री संजय गुप्ता का मकान किराए पर लेकर चलाई जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह, 17 अक्टूबर फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिस कारण फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी मलबे के नीचे दब गए, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और वही पांच गंभीर घायल है। घटना की सूचना मिलते ही SSPऔर DM समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को भी बुलाया गया है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर मलवा हटाने का काम और लोगों को रेस्क्यू करने का काम चल रहा था। तभी अचानक वहां पर एक फिर से विस्फोट हो गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि मकान का मलवा करीब 25 फीट दूरी तक बिखर चुका था। दुबारा हुए विस्फोट में मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर में ईंट के टुकड़े लगे। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने घटनास्थल से भीड़ को करीब 50 मीटर दूर कर दिया, ताकि वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को चोट न लगे।

SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अभी तक जानकारी में सामने आया कि साबुन फैक्ट्री का बायलर फटा है या साबुन में इस्तेमाल करने वाले किसी केमिकल से विस्फोट हुआ है, जिस तरह का धमाका है। वह पटाखों का नहीं लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैं और विस्फोट के पीछे की वजह जानने की कोशिश भी की जा रही हैं।

About ANV News

Check Also

UP News

छात्रा से छेड़खानी पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे IIT BHU के छात्र

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में छात्रा से छेड़खानी का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share