मोदी स्टाइल में आयेगे और बिना आम आदमी से मिले जाएंगे ।।ऐसे तो आम आदमी पार्टी आम आदमी की बात कर रही है लेकिन हमीरपुर में मोदी स्टाइल में केजरीवाल आए और चले गए लेकिन शायद ही कोई संदेश प्रेस कांफ्रेंस के इलावा जनता के छोड़ने में सफल रहे ।।चर्चा इस बात की है की केजरीवाल मंडी आए लेकिन कोई पार्टी को बूस्ट नहीं दे पाए उल्टा हिमाचल आप में खटास बड़ गई ।उसके बाद कांगडा का दौरा हुआ लेकिन पंजाब से लाकर भीड़ भरने का मतलब वहां ये ही निकला की कुछ हासिल आप को नहीं हुआ अब तक हिमाचल में ।।ऐसे में हमीरपुर में केजरीवाल का दौरा भाजपा के हर झंडे के साथ आप कां झंडा इस बात को दर्शाता है की आर्थिक रूप से आप भाजपा को प्रदेश में टक्कर देने के मूड में है लेकिन मुद्दों की कमी जरूर कहीं ना कहीं और मोदी स्टाइल में आना और चले जाना हिमाचल को अखरने लगा है ।। केजरीवाल को हिमाचल में किसी बड़े नाम का इंतजार है कुंजी कोई भी उनकी पॉलिसी अभी पहाड़ के गले नहीं उत्तर रही ।।पुरानी पेंशन बहाली ,फ्री में बिजली पानी जैसे मुद्दे भाजपा और कांग्रेस ने पहले ही छीन लिए हैं, शिक्षा पर प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई विदेश मुहीम बनती नजर नहीं आ रही है ।।मोदी स्टाइल हिमाचल में आना और चले जाना,भाजपा की तरहां हर झंडे पर अपना झंडा,,अनुशासन की बात करना लेकिन सरकारी भवनों पर झंडे लगाना,जो पूरी तरहां प्रतिबंधित है भाजपा की तर्ज पर पोस्टरबाजी बताता है की आप भी हिमाचल में भाजपा की तरहां ही काम कर रही है और इंतजार सिर्फ एक अदद चेहरे का बाकी है
