पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्द्शानुसार जिला पंचकूला में साइबर से जुडे अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करते आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा साइबर से संबधित मामलों में कडी कार्रवाई की जा रही है इस संबध में पुलिस उपायुकत् नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु पहली प्राथमिकता खुद को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रखें किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार के लोभ लालच, फ्री रिचार्ज, लॉटरी, पैसा दुगना, लॉन, इत्यादि किसी भी प्रकार के झुठे प्रलोभन में आकर किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा की दुसरी प्राथमिकता यह है कि अगर किसी प्रकार का आपके साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त क्या करना चाहिए जिससे आपके साथ हुई ठगी का बचाव हो सके इसके प्रति भी आपको जागरुक होनें की आवश्यकता है क्योकि अपराध घटित होनें कुछ प्राथमिक समय होता है जिस समय में ठगी में गया पैसे वापिस आ सकता है । अपराध घटित होनें पर तुरन्त तुरन्त 1930 नम्बर डॉयल करके आपके साथ ही घटना बारें जानकारी दें । इसके अलावा आप अपराध घटित होनें बार जानकारी www.cybercrime.gov.in पर तुरन्त रिपोर्ट दर्ज करें । इसके अलावा आप नजदीक पुलिस स्टेशन जाकर भी साइबर हेल्प डेस्क की मदद भी ले सकते है । क्योकि अगर आप आप आपके साथ हुई ठगी बारे तुरन्त शिकायत उपरोक्त वेबसाइट या 1930 पर देते हो तो आपके गये पैसे वापिस आनें सम्भावना उतनी जल्दी होती है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा आज की इस साइबर दुनिया में तरह-2 लोगो आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी करते है इसलिए किसी भी प्रकार लालच में ना आएं और ना ही अपनी निजी जानकारी ( नाम, मोबाइल नम्बर, ओटीपी, बैंक डिटेल) किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर करें ।
