डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल जोगिंदरनगर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर उन्होंने चारों हाउस कैप्टन व एन सी सी यूनिट की मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन,जीवन का वह हिस्सा होता है जिसमें हम वह सब कुछ सीखते हैं जो हमारी जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है। उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी की पहली पाठशाला घर से ही शुरू होती है और पाठशाला में आकर हम बहुत सारी ऐसी बातें सीखते हैं जो हमें पूरी उम्र काम आती हैं, जिसमें अनुशासन का अहम महत्व है। हमें स्कूल में अनुशासन सिखाया जाता है कि किस प्रकार से हमें हर जगह उसका पालन करके जीवन में आगे बढ़ना है। वहीं अनुशासन के साथ-साथ एकाग्रता का होना भी जीवन में बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने जीवन में नैतिक शिक्षा को भी महत्व दें क्योंकि आजकल के समय में जिस समाज में हम रह रहे हैं उसमें सभी नैतिक मूल्यों को भूल चुके हैं।
अतः जीवन को सही तरीके से जीने के लिए नैतिक मूल्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।
स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल के शुभम को हेड बॉय व प्रेरणा को हेड गर्ल चुना गया। वही सिल्वर ऑक हाउस में कैप्टन के रूप में काव्या, वाइस कैप्टन शुभांगी,स्पोर्ट्स कैप्टन अभिषेक को चुना गया। सप्रूस हाउस में शिवांगी को कैप्टन,स्नेहजीत मिश्रा को वाइस कैप्टन, आयुष को स्पोर्ट्स कैप्टन, चिनार हाउस में क्षितिज को कैप्टन, नव्या शर्मा को वाइस कैप्टन, सिमरन कौर को स्पोर्ट्स कैप्टन व टीक हाउस में आँचल को कैप्टन, सूर्यांश को वाइस कैप्टन व प्रणव को स्पोर्ट्स कैप्टन के पद के लिए चुना गया। उन्होंने सभी बच्चों को उनके चयन पर हार्दिक बधाई दी एवं उनसे उम्मीद की कि वे इन पदों पर रहते हुए अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे एवं बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने हाउस व स्कूल का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर समस्त अध्यापक वर्ग एवं स्कूल का स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।