पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में अवैध खनन में पाए जानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रबंधको तथा पुलिस चौकी इन्चार्जो को सख्त निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के मामलें मे कल दिनांक 27 जून को एएसआई नरेन्द्र कुमार चौंकीं इन्चार्ज अमरावती को अवैध खनन में संलिप्तता पाई जानें पर निलम्बित करके लाईन हाजिर किया गया है ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अवैध माईनिंग से सम्बधित विडियो प्राप्त हुई है जिस विडियो का अवलोंकन करके अवैध माईनिंग में संलिप्तता पाई जानें पर सख्त एक्सन लेते हुए एएसआई चौकी इन्चार्ज को निलम्बित किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं होगा । औऱ अवैध खनन में किसी भी प्रकार से, किसी भी व्यकित की संलिप्तता पाई गई, चाहे वह एक नागरिक हो या कोई पुलिस कर्मचारी व अन्य विभाग से कोई भी कर्मचारी हो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।