जोगिंदरनगर उपमंडल के लड़भड़ोल तहसील के दलेड़ गांव की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि लुधियाना निवासी उसके पति की बुआ का बेटा अमन कुमार गत चार मई को उनके घर आया हुआ था,उस दिन इसके घर में सास-ससुर और इसके दो बेटे थे।उनके पति ड्राइवर हैं और उस दिन घर से बाहर थे।रात को लगभग एक बजे के करीब वह बाथरूम में गई थी और अपने कमरे में सोने जा रही थी,तो अमन कुमार ने इसे जबरदस्ती पकड़ लिया और अपने हाथों से इसका मुंह बंद कर इसके साथ बलात्कार किया।आरोपी ने डराया-धमकाया और कहा कि अगर इस बात को किसी को बताएगी,तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा।इसने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन हिम्मत करके पति को सारी घटना बताई और 40 दिन बाद पुलिस थाना जोगिंदरनगर में मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वीरवार को बताया कि लुधियाना निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ हैं।और मामले की छानबीन की जा रही हैं।
