हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी के खिलाफ महिला थाना हमीरपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बार-बार अश्लील सामग्री डालने पर, पुलिस थाना के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने महिला पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि टोनी देवी अस्पताल में महिला कर्मचारी ने कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर तीन चार बार अश्लील सामग्री डाली है ,मामाला दर्ज..
शिकायत में कहा गया है कि उक्त महिला कर्मचारी को ऐसा न करने की हिदायत देने के बावजूद बार-बार कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज किए हैं और और इस तरह के मैसेज नहीं डालने की बात कही गई, जिसके चलते अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा महिला थाना में महिला कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिस पर महिला थाना हमीरपुर ने धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर टोनी देवी में तैनात महिला कर्मचारी द्वारा बार-बार अश्लील सामग्री भेजी गई है और विभाग द्वारा उक्त महिला कर्मचारी को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई थी, लेकिन फिर भी नहीं मानने पर अब महिला थाना हमीरपुर में उसके खिलाफ शिकायत दी गई है और स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय में भी इसकी शिकायत भेजी गई है.हमीरपुर की एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सीएमओ हमीरपुर के द्वारा लिखित शिकायत के बाद महिला थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.