ऊना शहर के वार्ड नंबर आठ में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों से 27.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिटी पुलिस टीम ने गत बुधवार सायं ऊना शहर के वार्ड नंबर आठ में नाकाबंदी कर रखी थी।
इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आए दो युवकों अनमोल ठाकुर व जसवीर ठाकुर को चैकिंग के लिए रोका, तो वे कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे रहे थे। पुलिस ने शक होने पर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 27.36 ग्राम चिट्टा पाया गया। इसके कुछ देर बाद बाइक सवार एक स्थानीय युवक गगनदीप के पास से भी 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।