Friday , March 29 2024
Breaking News

शहीद निशांत मलिक के नाम पर ढंढेरी सरकारी स्कूल का हुआ नामकरण

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए हांसी के निशांत मलिक के सम्मान में उनके नाम पर गांव ढंढेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नामकरण किया गया हैं। मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शहीद निशांत मलिक के घर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को 12 घंटे के अंदर स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने के दिए आदेश थे। इसके बाद अधिकारियों ने छह घंटों में ही स्कूल का नाम शहीद निशांत मलिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीद निशांत मलिक का जाना समूचे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि बेशक वे हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन देशवासियों के दिलों में हमेशा रहेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निशांत मलिक ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है और उनकी इस कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

About admin

Check Also

नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे। नायब सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *