पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशन में शहर पंचकूला को नशा मुक्त बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 टीम तैयार करके गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी की जा रही है जिस कार्रवाई में 20 जून को इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ 132 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश वर्मा पुत्र देवी शरण वासी गाँव जंगडी थियोग शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम कल दिनांक 20 जून को गस्त पडताल करते थाना सेक्टर 20 के अधीन क्षेत्र सेक्टर 20 सेब मण्डी के पास से एक सदेंह के आधार पर व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी के पास से नशीला पदार्थ चरस 132 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।