बाल भवन , फतेहाबाद में समर कैम्प 2022 के समापन समारोह का आयोजन किया गया , इस अवसर पर श्रीमती रंजीता मैहता , मानद महासचिव , हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् , चण्डीगढ़ बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में शिरकत की , तथा समर कैम्प के दौरान बाल भवन में आयोजित विभिन्न – विभिन्न गतिविधियों जैसे कि , डांस कक्षाए , मेहन्दी कक्षाए , कम्प्यूटर ट्रैनिंग कक्षाए , जूडो कराटे , आर्ट एण्ड क्राफट इत्यादि के लगभग 200 बच्चो को माननीय महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया , यह पुरस्कार माऊंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा स्पोन्सर किये गये थे , तथा सभी प्रतिभागी बच्चो को सर्टिफिकेट वितरीय किये गये , इस अवसर पर बच्चो द्वारा योगा , तथा नृत्य सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये , तथा श्रीमती रंजीता मैहता , मानद महासचिव द्वारा बाल भवन में चलाई जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा – निर्देश दिये , तथा वर्तमान समय की आवश्कता को देखते हुये ओर नई बाल कल्याण गतिविधियाँ प्रारम्भ करने के निर्देश दिये तथा कहा कि बच्चो हेतु धन की कमी नहीं आने दी जायेगी , तथा अधिक से अधिक बच्चों को इन कल्याणकारी योजनाओ व गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।









इस अवसर पर श्रीमती कमलेश चाहर , मण्डल बाल कल्याण अधिकारी , हिसार मण्डल , श्री हरबंस लाल जी सेठी , श्रीमती ईश्वर सेठी , श्री पूर्ण चन्द शर्मा जी , श्री हीरा लाल गुप्ता जी , श्री धर्मपाल टूटेजा जी वरिष्ठ नागरिक एवं आजीवन सदस्य तथा श्री आत्मा राम , ए ० पी ० आर ० ओ ० , श्री विनोद अरोड़ा जी उपस्थित थे , यह जानकारी देते हुये श्री जगदीश कुमार , जिला बाल कल्याण अधिकारी , फतेहाबाद ने बताया कि दिनांक 1.06.2022 से निरन्तर बाल भवन प्रांगण में बच्चो हेतु समर कैम्प -2022 का आयोजन किया जा रहा था , जिसमें प्रतिभागी सभी बच्चो को आज पुरस्कृत किया गया , तथा सभी बच्चो व अभिभावको हेतु दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी बाल भवन में ही की गई ।