बिलासपुर : बरमाणा थाना के तहत बैरी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर होने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक यात्री और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यातायात बहाल करने के लिए पुलिस ने डैहर रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया था लेकिन सिंगल रोड होने के कारण वहां भी वाहन जाम में फंस गए। करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया।