अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पमुख जयराम रमेश से शिष्टाचार भेंट कर जयराम रमेश को उनके नए पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी ।गौरतलब है कि इस पद पर काफी समय से रणदीप सिंह सुरजेवाला तैनात थे अब उनको हाईकमान ने कर्नाटक का प्रभारी बनाया है और जयराम रमेश को इस महत्वपूर्ण पद पर तैनात किया गया है ।
येभी विदित हो1कि कुलदीप1राठौर को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटने के एकदम बाद ही सोनिया गांधी ने उनको राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर तैनाती दी थी ।राठौर के प्रवक्ता2पद पर तैनाती से जंहा उनके विरोधियों को1झटका लगा था वंही उनके समर्थक बहुत खुश हुए थे ।अब कुलदीप राठौर के सामने सबसे बड़ी चुनोती राष्ट्रीय राजनीति मे दायित्व मिलने पर अपने आप को साबित करना है साथ मे अपने गृह क्षेत्र मे भी लगातार सामंजस्य बिठाकर रखना है अगर उनको विधानसभा सदस्य बनना है ।
आज की मुलाकात मे जयराम रमेश ने राठौर को निर्देश दिए है कि अगले कुछ सप्ताह मे दूसरे राज्यो मे पत्रकार वार्ताएं की जाए जिसका शेड्यूल कुलदीप राठौर को जल्दी ही दिया जा रहा है ।दूसरी तरफ प्रदेश मे आगामी चुनावों के मध्यनजर कुलदीप राठौर को प्रदेश मे भी मीडिया गतिविधियों में सहयोग के लिए कहा गया है ।जिसकी अदिसूचना पिछले कल जारी हो चुकी है ।