नूरपूर ब्लाक के सुलयाली में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर में 75 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जो कि नूरपूर में पहला ऐसा ध्वज फहराया गया है जिसकी ऊंचाई सबसे ज्यादा है इस अवसर पर नूरपूर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम की शुरूआत में एसडीएम नूरपूर अनिल भारद्वाज का स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकों, अध्यापिकाओं, तथा बच्चों द्वारा स्वागत किया तथा स्कूल प्रधानाचार्य ने एसडीएम नूरपूर अनिल भारद्वाज को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा बच्चों ने आजादी के महोत्सव पर देश भक्ति पर गाना गाया ।
नूरपूर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा कि आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव सारे देश मनाया जा रहा मुझे स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर यहां आमंत्रित किया है मै इनका धन्यवाद करता हूं और बधाई देता हूं यहां स्कूल में आज 75 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है नूरपूर में यह इतना ऊंचा पहला तिरंगा इस स्कूल में फहराया गया है
स्कूल प्रधानाचार्य संजय सौगनी ने कहा कि जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष सारे देश को आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराने के प्ररेति किया है उसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्कूल सुलयाली में एसडीएम नूरपूर अनिल भारद्वाज के द्वारा आजादी के 75वे वर्षगांठ पर 75फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है जो हमारे स्कूल व नूरपूर के एक उपलब्धि है कि आज यहां सबसे ऊंचा 75फीट राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है मै सभी को आजादी के 75वे अमृत महोत्सव की बधाई देता हूं