सुबह 5:30 बजे सरजीत 28 वर्ष वासी ढाणी गुजरान व उसका भाई बलजीत जो दोनों तोशाम रोड पर गायों की डेयरी का काम करते हैं,सुबह बलजीत के डेरी में पांच बदमाश पोलो गाड़ी में सवार होकर आए आए और आते ही बलजीत की डायरी के छप्पर में आग लगा दी विरोध करने पर सरजीत की दोनों पैरों में गोली मार कर भाग गए। सरजीत को हिसार रेफर किया गया है।एक दिन पहले बंटी वकील की मां और पत्नी की हत्या करने वालों ने ही सरजीत पर गोलियाँ चलाई।कल बंटी की लूटी पोलो कार में ही बैठकर आए थे अपराधी पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाने का दावा कर रही थी, फिर भी पुलिस की नाक के नीचे कर गए वारदात
