पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनानें हेतु नशे से छुटकारा व नशे की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ अन्य विभिन्न विभागो के साथ मिलकर स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी, मार्किट तथा अन्य शिक्षण संस्थानों पर जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करनें वालों व्यक्तियो के खिलाफ कडी प्रहार भी किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस नें नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करनें वालों के खिलाफ पुलिस की अलग – यूनिट में मिलकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान में पुलिस नें माह मई में 16 मामलें दर्ज करके 23 अभियुक्तो तथा जून में 13 मामलें दर्ज करके 16 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये कुल 39 अभियुक्तो से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 13 किलो 787 अफीम, 12 किलो 979 ग्राम चरस, 07 किलो 970 ग्राम चुरा पोस्त, 652 ग्राम चरस तथा 135.41 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया है इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशीला पदार्थ की सप्लाई करनें वालों की चेन को तोडनें के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार की गई है जिस टीम के तहत नशीला पदार्थो की मुख्य समगलरो को गिरफ्तार किया जायेगा इसके अलावा पुलिस नें पहले भी दिल्ली से एक मुख्य आरोपी नाईजैरियन आरोपी को गिऱफ्तार किया गया है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक् नें बताया कि इस वर्ष नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ 68 मामलें दर्ज करके कुल 99 अभियुक्तो को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया गया । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि लाखो हसते खेलते परिवार तबाह हो गये है नशे के सेवन से व्यकित शारीरिक, मानसिक व आर्थिक कमजोर हो जाता है औक नशा पाप की जड़ है जिससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं । नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ बन जाता है जिससे वह नशे के कारण अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है । जिससे वह खुद भी और अपनें परिवार की भी तबाह कर बैठता है इस संबध में आमजन से निवेदन है कि वे अगर कोई व्यकित नशे का प्रयोग करता है तो उसको सही राह दिखायें या नजदीक स्वास्थय केन्द्र नशा मुक्त केन्द्र में उसका इलाज करवायें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो इत्यादि का सेवन करता है या खरीद फरोख्त करता है तो उसकी सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।