हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की कोहला पंचायत का दौरा किया। इस मौक़े पर कोहला के युवाओं, महिलाओं और स्थानीय लोगों ने विधायक सुक्खू का भव्य स्वागत किया। विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर कोहला में जन समस्याएं सुनी और उनका निपटारा भी मौके पर किया। इस मौक़े पर विधायक सुक्खू ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए आईपीएच डिवीजन की घोषणा पूर्व आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स के समय में हुई थी उसके बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार बदल गई और भाजपा सरकार प्रदेश में सत्ता में आ गई। भाजपा सरकार ने आईपीएच के डिवीजन को साढ़े चार तक रोक कर रखा। वर्तमान आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जब नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा में जनमंच में आए तो उन्होंने घोषणा की थी कि 6 महीने के अंदर अंदर आईपीएच का डिवीजन शुरू कर दिया जायेगा लेकिन उनकी घोषणा को भी अब अढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी आईपीएच का डिवीजन कार्यालय शुरू नही हुआ। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहा कि सरकार ने साढ़े चार साल तक नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत आईपीएच डिविजन को क्यों लटका कर रखा। अब जब प्रदेश में चुनाव आने वाले है तो आईपीएच डिविजन खोलने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि आईपीएच डिविजन कार्यालय शुरू होने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है अब प्रदेश सरकार जल्द से जल्द नादौन में आईपीएच के डिविजन कार्यालय को धनेटा में शुरू करे । ताकि नादौन के विकास को तीव्र गति दी जा सके और लोगों को अपनी समस्याओं के लिए इधर उधर न भटकना पड़े । इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, कोहला पंचायत प्रधान निशा मेहता,पंचायत उपप्रधान विपिन खिन्दू,कांग्रेस ब्लॉक ओबीसी अध्यक्ष राजिंदर चौधरी, पूर्व प्रधान सुरिंदर चौधरी , पूर्व प्रधान बालक राम जी, वार्ड पंच करतार, वार्ड पंच जीवन लता, खोहर मनरेगा प्रधान आशा देवी, कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार, कमलजीत, विपन, रवि, दीपी, मनरेगा प्रधान नीलम, अशोक कुमार, निर्मल बाली, घन्यश्याम, दीपक, रवि, अजय, विपन, विक्की आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
