इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि बीते दिनों लीसेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जख्मी हो गए थे। इसके बाद वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। अब उनके काेराेना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ गई है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार को जानकारी दी कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोहित शर्मा को आइसोलेशन में रखा गया है। टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा और रोहित अगर 6 दिन आइसोलेशन में रहते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह या विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की अगुआई करने को कहा जा सकता है। BCCI सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को हुए रेपिड एंटीजेन परीक्षण (RAT) में covid-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार कि वह अभी टीम होटल में आइसोलेशन में हैं और BCCI की मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है।