महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिभा का बड़ा बयान तो इंदु बोली मोदी नीति से हुई महिला मजबूत ।प्रदेश में महिला मतदाता मतलब आधी आबादी| यही कारण है की कांग्रेस ने महिला चेहरे पर बड़ा दाब प्रदेश में प्रतिभा सिंह के रूप में खेलकर भाजपा की परेशानी बड़ा दी है ।।प्रतिभा भी मौके की नजाकत को समझते हुए अपनें हर भाषण में महिला सशक्तिकरण जो भाजपा का नारा हुआ करता था इसी को लेकर आगे चल रही है ।प्रतिभा सिंह कहती है की कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को सुरक्षित और मजबूत किया है , कांग्रेस ने ही हमेशा बड़े चेहरे के रूप में महिलाओं पर प्रदेश में दाब खेला है ।मतलब प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मजबूत मंत्री तक विप्लव ठाकुर, विद्यास्टोक्स,आशा कुमारी के रूप में मजबूत महिला चेहरे दिए है और इतना ही नहीं अमृत कौर के रूप में महिला सांसद भी कांग्रेस ने प्रदेश से आजाद भारत में हिमाचल से दी हैं । प्रतिभा ने कहा महिला मतदाता हिमाचल में निर्णायक रहता है ऐसे में कांग्रेस की संभावना और मजबूत हो चुकी है और इनके भरोसे से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी ।वहीं भाजपा महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,सांसद और महिला राष्ट्रीय महामंत्री इंदु गोस्वामी कहती है की भाजपा ने लगातार महिलाएं की सुरक्षा के लिए मजबूत नीति लाई है ।उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से महिला मजबूत हुई है तो उसका कारण प्रधानमंत्री मोदी है। प्रदेश की जनता और महिलाएं का बदरा विश्वास है ।उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है और महिला मतदाता को पूरा विश्वास भाजपा पर है और जो प्रतिभा बोल रही है मैं उनसे सहमत नही हूं,कांग्रेस पूरे प्रदेश में अब चला हुआ कारतूस है जिस पर कोई विश्वास किसी को नहीं है ।।
