शहर के मेयर अनूप गुप्ता व एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में योगी आयुर्वेद द्वारा रक्तदान कैम्प आयुर्वेद कैंप आयोजित
शहर के विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी व आयुर्वेदाचार्य हरभजन सिंह योगी के 79वें जन्मदिन की याद में सेक्टर 22 योगी आयर्वेद में रक्तदान कैंप फ्री आयुर्वेद कैंप लंगर व छबील का आयोजन किया गया ।
वैद्य हरभजन सिंह योगी के बेटे डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि हर वर्ष पिता की याद में समाज भलाई के कार्य किए जाते हैं ;इसी तर्ज में आज 25 यूनिट रक्त व 250 मरीजों के मुफ्त जांच पर लगभग 1000 लोगों को पेट के रोगों की मुफ्त आयुर्वेद दवा वितरित की गई । लंगर छबील भी वितरित हुए ।