Breaking News
Manali

भाजपा युवा मोर्चा मनाली मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मनाली में रक्तदान शिविर आयोजित

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा मनाली मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मनाली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया। इस रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान किया गया। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और मानवता का कार्य है, जिसमें व्यक्ति अपना रक्त देता है ताकि उस रक्त से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद हो सके। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग भाग लिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्म दिवस पर इस तरह का आयोजन सराहनीय है।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी दो अक्टूबर तक इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को मनाली स्थित माता हडिंबा मंदिर से बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान का किया जाएगा। आयुष्मान भवः अभियान के तहत सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा मनाली मंडल अध्यक्ष ठाकुरदास,महामंत्री जोगिंदर मेहरा, बगेश शर्मा, पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा धनेश्वरी, नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जानेश ठाकुर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share