डॉ मुकेश अग्रवाल (महासचिव हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी) थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । डॉ मुकेश अग्रवाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि रक्तदान आज के समय की आवश्यकता है । रक्तदान 18-60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के बाद रक्त दान कर सकता है । जिसस उसके शरीर पर कोई असर नही पड़ता क्योंकि पुरुष में 76ml तथा महिला में 66 ml प्रति किलो रक्त पाया जाता है जबकि जरूरत सिर्फ 50ml की होती है। संस्था की युवा टीम द्वारा किया जा रहा यह प्रयास अनुकरणीय व सराहनीय है । मैं आज के युवाओं से आह्वाहन करता हूँ कि वो रक्दान के लिए आगे आएं, स्वयं भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें । कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आज के इस कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसायटी से सचिव श्री राम जी लाल, डिप्टी सुप्रिडेंट श्री पवन कुमार जी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल दलाल जी एवं जिला नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक कैथल की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस कैम्प में 100 के लगभग रक्तवीरो ने रक्त दान किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
