Breaking News

नालागढ़ नेशनल हाईवे पर अज्ञात युवक का शव मिला

बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मालपुर बस स्टैंड के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोगों ने जैसे ही मृतक युवक का शव देखा  उसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, युवक की पहचान नहीं हो पाई है,

वहीं पर प्रधान पति गुरनाम सिंह ने बताया कि उनको स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि यहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद प्रधान पति ने इसकी सूचना  पुलिस को दी गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक युवक के टांगों व पीठ   पर चोटों  के निशान दिख रहे हैं इसे यह लगता है कि इसके साथ   पहले मारा-पीट की गई है उसके बाद उसकी हत्या की गई है, उन्होंने  पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटना ना हो सके

फिलहाल पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है प्रारंभिक जांच में यह देखने को मिल रहा है कि युवक को बुरी तरह से मारा गया है उसकी पीठ और टांगों में चोटों के निशान है.

वहीं पर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियांक  गुप्ता ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि मालपुर पट्रोल पंप के समीप  एक अज्ञात युवक का शव मिला है उसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आसपास  लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share