Govinda Was Shot: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है. दरअसल, एक्टर के पैर में गोली लग गई है. ये घटना आज सुबह हुई, जिसमें वे घायल हो गए हैं. जिसके बाद उनको आन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, ये गोली उनको उनकी ही बंदूक से लगी है, जिस वक्त वो उसकी सफाई कर रहे थे.
ये घटना आज सुबह करीब पौने 5 बजे हुई. गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकले थे, तभी अचानक उनकी बंदूक से गलती से गोली चल गई. इसके बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती करवा गया. पुलिस का कहना है कि गोली चलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंची और गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से बहुत ज्यादा खून बह गया है, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इस वक्त गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती हैं. उनका पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं. शुरुआती इलाज के बाद उनकी हालत बेहतर हो गई है. उनकी पत्नी सुनीता इस समय अस्पताल में उनके पास हैं.