Breaking News
Batala

Batala: ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए थे दोनों चचेरे भाई बेताब, पैर फिसलने से ड्रेन में बहे, हुई मौत|

इस समय देश में बारिश के कारण कई राज्यों में तबाही मची हुई हैं. किसी ने अपना घर खोया तो किसी ने अपना परिवार। वही अब पंजाब से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. दरअसल, ब्यास दरिया में पानी के बढ़ते हुए स्तर को देखने गए कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के पास के गांव धीरोवाल के निवासी दो नाबालिग चचेरे भाई पैर फिसलने से ड्रेन के पानी में बह गए। पानी में बहने से दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने गांव वासियों की मदद से दोनों बच्चो के शवों को पानी से निकाल लिया है। मृतकों की पहचान जसकरण सिंह (14) और दिलप्रीत सिंह (13) निवासी धीरोवाल के रूप में हुई है। वह दोनों बच्चे चचेरे भाई थे। (Batala)

श्री हरगोविंदपुर के डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि दोनों चचेरे भाई बुधवार (16 अगस्त) दोपहर के बाद ब्यास दरिया में पानी के बढ़ते स्तर को देखने के लिए गुरुद्वारा श्री भाई मंझ साहिब के पास एक ड्रेन के पास गए थे। वह ब्यास दरिया का जलस्तर देखने के लिए काफी बेताब थे लेकिन उन्हें क्या पता था की वो दिन उनका आखरी दिन होगा। बुधवार को वह जलस्तर देखने तो गए थे लेकिन देर शाम तक जब दोनों भाई घर ना आए तो परिवारिक सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया।

जिसके बाद पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच के दौरान पता लगा कि दोनों भाई ड्रेन के पानी को देख रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों ड्रेन में डूब गए। उन्होंने बताया कि वीरवार सुबह दोनों भाइयों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। जसकरण सिंह दसवीं कक्षा का छात्र है और दिलप्रीत सिंह नवमी कक्षा का छात्र है। हालांकि, पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के ही सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। (Batala)

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share