Breaking News

यमुनानगर में आज ब्राह्मण नेता नवीन जयहिंद पहुंचे

यमुनानगर में आज ब्राह्मण नेता नवीन जयहिंद पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों को 21 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम के लिए न्योता दिया ।साथ ही उन्होंने इस दौरान हरियाणा के सीएम पर भी निशाना साधा। उन्होंने सीएम को कंस मामा की संज्ञा दी उन्होंने कहा कि पिछली बार जो अप्रैल में भगवान परशुराम जयंती मनाई जानी थी सरकार ने वह नहीं मनाने दी उसे रोकने का काम किया ।लेकिन हम भी लगातार प्रयास करेंगे ।जिस प्रकार भगवान परशुराम ने 21 बार संहार कर पापियों का नाश किया ।इसलिए हम भी 21 बार-प्रयास करेंगे

 वही उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद ही करनाल में बोला था की पहरावर में  वह जगह है ।या तो वह यह बताएं कि वह गलती से बोल कर गए थे कि पहरावर की जगह कहीं पेशावर तो नहीं हिंदुस्तान की जगह पाकिस्तान तो नहीं ।जिस तरीके से सीएम बोलकर गए है क्या  वह एहसान कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार 2 हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। सीएम ने हमारे भगवान की शान में गुस्ताखी की है हम इनको छोड़ने वाले नहीं हैं। अगर ऐसी बात थी तो आमने सामने आ जाते कार्यक्रम से 1 दिन पहले कोर्ट का सहारा लिया गया। हम अभी  हरिद्वार भी गए थे हम चाहते हैं कि हरियाणा के सीएम को भगवान सद्बुद्धि दें ।जो पहरावर की जमीन है वह 36 बिरादरी के लिए वहां पर स्कूल कॉलेज बनना था अस्पताल स्कूल कॉलेज में कोई जाति धर्म नहीं देखा जाता। अब हमने निर्णय लिया है कि 21 मई को रोहतक के बराबर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सरकार अगर रोकने का प्रयास करेगी तो हम भी बार-बार अपना प्रयास जारी रखेंगे।

About ANV News

Check Also

यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘हम बनाएंगे चंडीगढ़ को तंबाकू मुक्त’

यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव और इस अवसर के मुख्य अतिथि श्री यश पाल गर्ग …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share