Breaking News
Sarkaghat

Himachal: आपदा प्रभावितों को मदद दिलाने को बसपा ने बनाई रणनीति

सरकाघाट। बहुजन समाज पार्टी की जिलास्तरीय बैठक बरछवाड में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष डा.प्रकाश चंद भारद्वाज जबकि इस बैठक में बसपा प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह आजाद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में बसपा द्वारा आपदा में प्रभावितों को मदद दिलाने व आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। वहीं बैठक के उपरांत बसपा प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह आजाद ने बताया कि बैठक में सभी कार्यकताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव और पार्टी की विचारधारा से बहुजन समाज को अवगत करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयार हैं।

जिसको लेकर रविवार को कार्यकताओं को बसपा की नीतियों व संतो महापुरुषों की गाथाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकताओं को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी बैठकों का दौर 9 अक्तूबर तक चलेगा और उसके बाद समीक्षा की जाएगी कि किस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा और किस दिशा में पार्टी को काम करना है उस पर भी रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर प्रभारी हमीरपुर कांशी राम, दीप कुमार संधू, रतन चंद, विजय कुमार, नरेंद्र वर्धन, नरेन्द्र चंद भाटिया, रतन चंद कटोच, भीखम राम, जरनैल सिंह, नूतन गारला, सरवण सिंह, किशोरी लाल आदि उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share