Breaking News
Himachal News

प्रदेश में आपदा राहत के लिए आ रहे बजट का हो रहा दुरुपयोग – राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आपदा राहत के लिए जो बजट आ रहा है उसका दुरुपयोग हो रहा है। बजट आवंटन में भाई भतीजा वाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद से आ रही राहत राशि का सदुपयोग होने चाहिए। डॉ सिकन्दर पांवटा साहिब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

भले एक केंद्र और राज्य सरकार ने हिमाचल में आई बरसाती आपदा से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मगर केंद्र से दिए जा रही आपदा राहत आवंटन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र पर बेहद कम राहत राशि देने की बात कह रहे हैं, वही प्रदेश में भाजपा के नेता आपदा राहत आवंटन को लेकर धांधलियों के आरोप लगा रहे हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब प्रवास पर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि केंद्र से जो पैसा आ रहा है उसका दुरुपयोग हो रहा है। आवंटन में भाई भतीजा वाद हो रहा है। डॉ सिकंदर ने कहा कि केंद्र के पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहत के आवंटन में मानवता देखी जानी चाहिए न कि भाई भतीजावाद|

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश की भरपूर मदद की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को करोड़ों की राहत राशि के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों के लिए अलग से बजट दिया गया है। साथ ही प्रदेश आपदा पीड़ितों के लिए 6500 घर बनाने का बजट भी केंद्र सरकार अलग से देगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार प्रदेश की हर संभव मदद को तैयार है। मगर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री केंद्र सरकार का धन्यवाद करने के स्थान पर कम बजट देने का आरोप लगा रहे हैं।

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share