Breaking News

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बजट सत्र में ना पहुंचने को लेकर क्या कुछ कहा
गृह मंत्री बजट सत्र में ना पहुंचने को लेकर कहा कि सिर का ऑपरेशन होने के कारण बजट सत्र में हिस्सा नहीं ले सका
उन्होंने यह बात एक अखबार में छपी खबर को लेकर कहीं अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चंडीगढ़ के एक पत्रकार ने मेरे सदन में न आने को लेकर अपने समाचार पत्र में स्वयं की समझ से यां किसी के कहने पर संदेह व्यक्त किया है । अच्छा तो यह होता की पत्रकारिता की परंपरा अनुसार वह मुझ से बात कर लेते तो उनका संदेह खत्म हो जाता ।
अपने राजनैतिक जीवन में छात्र काल से ले कर 2014 तक प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने तक मैने अनेक आंदौलोनो में हिस्सा लिया है अनेकों बार मैने पुलिस की लाठियां भी खाई है । अयोध्या प्रकरण के बाद 2091 भी जब भाजपा व संघ पर प्रतिबंध लगा था तो दिल्ली में इसके विरोध में प्रदर्शन के दौरान मुझ पर भयंकर लाठी चार्ज हुआ था । हमारे मौजूदा डी जी पी ने भी जब वह अंबाला में अतिरिक्त एस पी हुआ करते थे तो मुझ पर लाठी चार्ज किया था । मैं उसकी शिकायत नहीं कर रहा हूं उस समय वह अपनी ड्यूटी कर रहे रहे थे और मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था। इन में से किसी लाठी चार्ज के कारण मेरे सिर में एक गांठ बन गई थी पिछले एक वर्ष से मैंने इसके कारण अपने सिर मैं गहन दर्द सहा है ।मैंने इस क्षेत्र के सभी अस्पतालों वा डाक्टरों की दिखाया है डाक्टर चाहते थे की गांठ गंभीर स्थान पर होने के कारण सिर दर्द बिना अपरेश्न के ठीक हो जाए परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा था अंततः माने 17 फरवरी 2023 को पी जी आई के मशहूर डाक्टर सुनील गाबा से इसका अपरेश्न करवा लिया इसलिए विधान सभा का पहला सत्र जो 21 फरवरी 2023 को शुरू हुआ था में भाग नहीं ले सका । उसके बाद यह ठीक हो गया और मैने अपनी नियमित गतिविधियां आरंभ कर दीं 11 मार्च दिन शनिवार की मैंने जनता कैंप भी लगाया जिसमे प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं प्रात: 10.30 से रात्रि 10 बजे तक अंबाला छावनी के विश्राम में सुनी परंतु इसके अगले ही दिन मेरा सिर न मालूम किन कारणों से दुबारा खुल गया वीडियो संलग्न है । 13 मार्च 2013 को सुबह 10 बजे फिर पी जी आई के उसी डाक्टर से दुबारा टांके लगवाए और अभी मैं उपचारदीन हूं । इसी लिए मैं सदन का दूसरा सत्र में भी भाग नहीं ले पा रहा हूं । आपने कहा मैने अपना जन्मदिन मनाया । 15 मार्च को मेरा जन्मदिन था लोग मेरे घर फूल ले कर आए मैने स्वीकार कर लिए क्या इससे भी किसी को तकलीफ है । आपने कहा मैने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो मैं आपका ज्ञान वर्धन कर दूं कि पिछले 7 8 वर्ष मैने शायद एक ही प्रेस कांफ्रेंस की है वह भी भारत के मशहूर गायक द्वारा मेरे अनुरोध पर देशभक्ति का गाना “आगे बढ़ते जाना है” रिलीज होने पर । आपसे खबर लिखवाने वाले ने दुराग्रह के कारण आपको ठीक जानकारी नहीं दी शायद । पत्रकारिता का सिंधात यह कहता है की आप मुझ द्वारा बताई गई बातो को अपने समाचार पत्र में लिखे ताकि आपके पाठकों को सच्चाई का पता चल सके ।

About ANV News

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share