Breaking News

बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाया था भैंसा , लोगों को रौंदता हुआ भाग गया, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए एक भैंसे ने ट्रक से छलांग लगा दी भैंसा बाजार में दौड़ता रहा और लोगों की भीड़ उसे पकड़ने के लिए पीछे भागती रही जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए और भैंसा दूर भाग गया बाद में आसपास के लोगों ने घेरकर पशु को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में कर लिया

मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद बस आ ही गया है इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है बीते सोमवार को रात थाना मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में पत्थर चौक पर कुर्बानी के लिए बाहर से ट्रक में एक भैंसा लाया गया भैंसे को देखने के लिए भीड़ जमा हुई थी लेकिन जब उस जानवर को ट्रक से उतारा जा रहा था तभी उसने तेजी से छलांग लगा दी और भीड़ को रोकते हुए भरे बाज़ार में भागना शुरू कर दिया दौड़ते हुए भैंसे ने गली में बनी दुकान का काउंटर भी उखाड़ दिया बेकाबू हुए भैंसे को पकड़ने के लिए कोशिश में कुछ लोग दौड़े भी लेकिन चोटिल हो गए उधर देखते ही देखते भैंसा दूर भागता चला गया लेकिन काबू में नहीं आ पाया

हालांकि कई किलोमीटर दूर जाने के बाद भैंसे को लोगों ने जैसे-तैसे पकड़ लिया और फिर बांध लिया यह पूरा वाक्या किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया । अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही लोग इस वीडियो को तरह-तरह के कमेंट के साथ शेयर भी कर रहे हैं

देखें वीडियो

About ritik thakur

Check Also

Fraud

चिटफंड क्रिप्टो कंपनी यसवर्ल्ड में डूबा लाखों लोगों का पैसा, निवेशकों में मचा हड़कंप

चंडीगढ़: चिटफंड क्रिप्टो कंपनी यसवर्ल्ड में लाखों लोगों का पैसा डूब गया है, जिसके कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share