(संदीप सिंह बावा)- जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र मै स्थित एकता विहार सोसाइटी में प्लाट को लेकर चल रहे पुराने झगड़े की रंजिश में कलोनाइजर की पत्नी व बेटी ने सोसाइटी की महिला पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। सोसाइटी निवासी महिला ने गाड़ी के बोन्ट पर चढ़कर जान बचाई तो 100 मीटर तक घसीट कर ले गए महिला को। गाड़ी चढ़ने से महिला का पैर बुरी तरह कुचला गया।
जिसके बाद सोसाइटी के कुछ लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की कलोनाइजर की पत्नी व बेटी ने उनपर भी डंडो से हमला कर दिया। जिस कारण सोसाइटी की ही एक महिला व युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए दोनों हमलावर महिलाएं मौके से फरार हो गई। जिसके बाद सोसाइटी के लोग इकठा हो गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।