उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा।
बुलंदशहर नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह नौ बजे तक नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए 41.54 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ है। जिनमें बुलदंशहर में 37.34, खुर्जा में 36.83, जहांगीराबाद में 44.43, शिकारपुर में 43.90, स्याना में 40.22, गुलावठी में 37.19, अनूपशहर में 38.22, डिबाई में 41.18, सिकंदराबाद में 33.96, खानपुर में 48.53 पहासू 41.59, औरंगाबाद में 44.04, नरौरा में 231.51, छतारी में 43.00, बीबीनगर में 45.17, बुगरासी में 48.59 और ककोड़ में 50.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।