Breaking News

  हरियाणा में ट्रेवल एजेंट के आफिस पर गोलियां चलाई गई

निसिंग के सरेबाजार दिनदिहाड़े गोलियां चलाने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। ट्रेवल एजेंट बलबीर सिंह को फायरिंग में दो गोलियां लगी है। एक गोली टांग पर तो एक गोली बाजू पर लगी है। गंभीर हालत में बलबीर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा था।

जानकारी देते हुए पीड़ित बलबीर ने बताया कि वह टूर एंड ट्रेवल्स के साथ विदेश भेजने का भी कार्य करता है और वह आज शाम को अपने दोस्त के साथ अपनी दुकान पर बैठा था दुकान पर बाइक पर दो नकाबपोश अंदर आ कर कहा कि हम थोड़ी देर में आते है। कुछ देर बार दोबारा दोनों बदमाश आए और कहां की तुमसे हमने पहले पैसे मांगे थे आप ने हमें पैसे नहीं दिए। इतना कहने के बाद आरोपियों ने तीन गोलियां चलाई जिसमें दो गोली उसे लगी एक गोली साइड से निकल गई।

गोलियां चलने की वारदात के बाद DSP मौके पर पहुंच। मौके पर पहुंच कर FsL की टीम ने साक्ष्य जुटाए। DsP व CIA की टीमो ने मौके का मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का भी प्रयास कर रही है। ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके।

ग्रामीण ने बताया कि दिनदहाड़े ही गोलियां बरसाई गई है। जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अपराधियों में पुलिस का कोई भी ख़ौफ़ नही है। पुलिस को ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने की जरुरत ह

DSP गौरव फौगाट ने बताया कि बलबीर सिंह ट्रेवल एजेंट का काम करता हैं। दो युवकों ने फायरिंग की है। मौके का मुआयना किया गया है। दो खोल मौके से मिले है। मामले की जांच की जा रही है। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी मामले का खुलासा होगा।

About ANV News

Check Also

कर्मचारियों के लिए ओपीएस स्कीम को लागू किया जाएगा

हिसार, 5 जून। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने दावा किया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share