भाबानगर (हि.प्र.) : व्यापार मंडल भाबानगर द्वारा हिमाचल प्रदेश में हुई आपदा के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के माध्यम से 21,000/- का आर्थिक सहयोग चेक प्रदान कर भाबानगर के परिधि गृह में किया गया l आपदा सहयोग राशि प्रदान करने के लिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार की ओर से व्यापार मण्डल का आभार जताया l (Himachal News)

प्रधान व्यापार मण्डल भाबानगर डॉ. कुलदीप सिंह मेहता ने बताया कि व्यापार मण्डल भाबानगर वर्ष 2001 से व्यापारिक हितों के साथ-साथ सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सदैव स्थानीय शासन व प्रशासन के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा है l उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल ने कोरोना महामारी के समय भी स्थानिक क्षेत्र में शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सेवाएं प्रदान की थी l इस अवसर पर उन्होंने सभी व्यापारियों का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने इस आपदा के समय यथाशक्ति सहयोग मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भेजा है l

इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान डॉ. कुलदीप सिंह मेहता, चेयरमैन पदमपुर नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभु लाल नेगी, उपाध्यक्ष कुलदीप सोनी, कोषाध्यक्ष धन सिंह, सचिव शोभा राम, सह-सचिव कैलाश ठाकुर, कोर टीम पदाधिकारी सुरेश कुमार नेगी, प्रवक्ता मोहन बहादुर, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ चौहान तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेl (Himachal News)